राजनीति महत्वपूर्ण है लेकिन आपकी मित्रता से महत्वपूर्ण नहीं है।

राजनीति महत्वपूर्ण है
लेकिन आपकी मित्रता से महत्वपूर्ण नहीं है।

आसमाँ देखते रहे हिंदी कविता Hindi poetry

उठी उसकी डोली ‌जिस‌ दिन
हम एक नजर ताकते रहे,
छलक कर आंसू गिर न जाए धरती पर
हम आसमाँ देखते रहे।

कहां रह गये ‌हम हिंदी कविता Hindi poetry

चलें थे इश्क को अजमाने
अचानक पैर क्यूं गये थम,
बहुत-सी झेली मुश्किलें
बहुत-से मिलें ग़म,
सोचते हैं अक्सर कौन-से चक्कर में
कब और कहां रह गये ‌हम।

प्यार में रातें हिंदी कविता Hindi poetry pyar me rate night’s in the love

वो प्यारी प्यारी बातें
छुप छुप कर मिलने वाली
वो खूबसूरत मुलाकातें,
नींद न आने वाली
प्यार में बैचेनी की रातें,

Today best intraday trading tips and best share to buy today for intraday trading

Today best intraday shares :-

HDFC Bank share price fall 30 in last day. Today HDFC Bank gain the 45+ with the Market open. The HDFC Bank share hold the position again today and give a lot of profit for intraday traders.

HDFC BANK share price is 1581.75 today touch 1625 we define the value on the base of our research.

Second share on my list for today intraday trading is muthood finance. In the last day is the best gainer in market and give the huge profits to treaders.

The speed of today gaining is continuously. The muthoodfin records a record breaker share in the today Market.

ढलती धूप के संग Hindi poetry Dhalti Dhoop ke Sang

तुम होते तो
अलग होते जिन्दगी के रंग,
बिना तुम्हारे ख़ोज रहा हूं
जीने के ढंग,
अलग मज़े थे उस दौर के
जो दिन जिये तुम्हारे संग,
रोज कोसता हूं उस दिन को
मन में उठी थी जिस दिन उमंग,
खिल रहा था चेहरा तेरा
मेरे चेहरे का था फीका रंग,
रोज देखता हूं रास्ते
कहीं लौट आओ ‌ढलती धूप के संग।

तेरी बातों की चाकलेट ‌#हिंदीकविता #chaklatedayspecial poetry #choklate day

कहा

अजीब स्वाद है तेरी बातों में
ना तीखी हैं ना मीठी है,
उसने कहा मुझे क्या पता
बोली तुमसे ही तो सीखी है।

मेरी पहली मोहब्बत love poetry #hindi poetry

मेरी पहली मोहब्बत

अजीब सा अहसास था वो
अजीब सी खिली थी तबियत,
आंखों में चमक थी मेरे
ऐसी थी मेरी पहली मोहब्बत।

सिवा तुम्हारे Hindi poetry #Shiva tumhare sayri शायरी ‌शॉर्ट हिन्दी poetry

नहीं लगती है किसी मरज की दवा हमारे,
जीने का ना कोई मक़सद ‌सिवा तुम्हारे।
दिख जाते हों एक नजर तो खिल जाते हैं दिल हमारे,
बैचेनी सी रहती है दिल में बिना तुम्हारे,
क्या दवा है इस मरज की कौन जाने सिवा तुम्हारे।

Dating Apps के झमेले

छिड़ी है जंग आशिकों में
जिस्म की खुशबू लेने की,
फस गये है बेचारे
Dating Apps के झमेले में।

कहा समय है मोहब्बत का
दिललगी दिखाने का,
ना कुछ सोचा ना कुछ समझा
कूद पड़े हैं इस मेले में।

कहा बचीं है लड़कियां
शादी बियाह वाले खेल में,
फस गये है बेचारे
Dating Apps के झमेले में।

खूब बनाते हैं profile उछल उछल के
       कोई गेंद आ जाये उनके पाले में,
       रोज डालते हैं तस्वीरें
       एक दूसरे को फसाने में।

ना बचीं पुस्तकें ना फोटो है
पंडित जी के झोले में,
फस गये है बेचारे
Dating Apps के झमेले में।